13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UIDAI का दावा : आधार सर्विस सेंटर से रजिस्ट्रेशन और अपग्रेडेशन कराना होगा आसान

नयी दिल्ली : पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर बनाये जाने वाले आधार सेवा केंद्रों से आधार से संबंधित सेवाओं में सुगमता आयेगी. भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण पांडे ने मंगलवार को कहा कि आधार सेवा केंद्रों से नामांकन (रजिस्ट्रेशन) और उन्नयन (अपग्रेडेशन) सुविधा सुगम हो सकेगी. इसे […]

नयी दिल्ली : पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर बनाये जाने वाले आधार सेवा केंद्रों से आधार से संबंधित सेवाओं में सुगमता आयेगी. भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण पांडे ने मंगलवार को कहा कि आधार सेवा केंद्रों से नामांकन (रजिस्ट्रेशन) और उन्नयन (अपग्रेडेशन) सुविधा सुगम हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें : Aadhar में पता बदलवाने के लिए अब नहीं करना होगा झंझटों का सामना, UIDAI शुरू करेगा नयी सर्विस

यूआईडीएआई आधार सेवा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है. यह एक बड़ी परियोजना है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन और अपग्रेडेशन सेवाओं के लिए सुगमता केंद्र स्थापित किये जायेंगे. ये केंद्र देश के 53 शहरों और कस्बों में स्थापित किये जायेंगे. पांडे ने इस बड़ी परियोजना की पहली बार आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए कहा कि आधार सेवा केंद्रों के जरिये हम परेशानी मुक्त और निवासियों के अनुकूल रजिस्ट्रेशन और अपग्रेडेशन सुविधा ढांचा सुनिश्चित करेंगे.

पांडे ने कहा कि पहले चरण में 53 शहरों और नगरों में 114 ऐसे केंद्र स्थापित किये जायेंगे. इनमें सभी राज्यों की राजधानियां शामिल हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये केंद्र अभी बैंकों, डाकघरों और सरकारी परिसरों में चल रहे आधार केंद्रों के अतिरिक्त होंगे. इस बीच, यूआईडीएआई के सूत्रों ने कहा कि इन केंद्रों की निगरानी सीधे प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा की जायेगी. सूत्र ने कहा कि आधार सेवा केंद्र भी पासपोर्ट सेवा केंद्र के मॉडल पर आधारित होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें