लोहरदगा : लोहरदगा वन प्रमंडल के अन्तर्गत इस वर्ष बढ़ते प्रदूषण एवं पटाखों के इस्तेमाल को लेकर मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी राज्य विकास परिषद अनिल स्वरुप के कर कमलों द्वारा ग्रीन दिवाली सेल का उद्घाटन किया गया. वन प्रमंडल द्वारा ग्रीन दिवाली मुहिम की शुरूआत की जा रही है. इसके तहत स्कूल, कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इसके अंतर्गत ईसीओ पटाखों, ग्रीन कलर एवं मिट्टी से बने आकर्षक हस्तशिल्प कला के नमूनों को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. कलाकृतियों को प्राकृतिक तौर पर ऑर्गेनिक खाद एवं मिट्टी के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किया जा रहा है. इन कलाकृतियों में स्थानीय प्रजातियों के विलुप्त होते पेड़ों जैसे चिरौंजी, हर्रे, बहेरा, कुसुम, करंज, कदम आदि के बीजों को डाला गया है.
यह आम पटाखों से भिन्न, घरों के प्रांगण में जलाने के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा, जो आगे चलकर पेड़ का रूप ले लेगा. माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भी हाल में पटाखों के इस्तेमाल पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके मद्देनजर ग्रीन कलर के पटाखों को वैकल्पिक रूप में इस्तेमाल करने को लेकर आम जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोहरदगा प्रक्षेत्र कार्यालय के सुपवाइजर शॉप में इसे उपलब्ध कराया जा रहा है.