17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गी चोरी के आरोप में महिला समेत तीन को पीटा, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बक्सर : बिहारमें बक्सर शहर के नया बाजार में मुर्गी चोरी के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को पिटने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़िता के बयान पर संजय राम समेत आठ लोगों के खिलाफ […]

बक्सर : बिहारमें बक्सर शहर के नया बाजार में मुर्गी चोरी के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को पिटने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़िता के बयान पर संजय राम समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी.

तीनों जख्मी नया बाजार के रहनेवाले कृष्णा राम, उनकी पत्नी मुन्नी देवी और बेटी कंचन कुमारी बतायी जाती है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम मुन्नी देवी के पड़ोस में रहनेवाले संजय राम आये और मुन्नी देवी से बोले कि आपने मेरी मुर्गी चुरा ली है. संजय ने मुन्नी देवी की घर में खोजबीन की, लेकिन एक भी मुर्गी नहीं मिली. इसके बाद उसने मुन्नी देवी से गाली-गलौज करने लगा. जब इस बात का मुन्नी देवी ने विरोध किया तो संजय राम, रिंकू देवी, मधुरी कुमारी, सोभन कुमार, लव-कुश, बलेश्वर कुमार, प्रभावती देवी और विमल कुमार ने घर में घुसकर मुन्नी देवी, कृष्णा राम और बेटी कंचन कुमारी के साथ जमकर मारपीट की. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बचाया गया. साथ ही सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पीड़िता मुन्नी देवी के बयान पर संजय राम समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आपसी विवाद में मारपीट की गयी है.

ये भी पढ़ें… शराब पीने का विरोध करती थी पत्नी, पति ने गोली मारकर की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें