13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गहनों पर हाथ साफ करने वाले गैंग के दो गिरफ्तार

पटना : कटिहार का गैंग पटना में गहना साफ करने के बहाने उसे ले भागता था. पुलिस ने इस गैंग के दो शातिर शंभू साव व सोनू कुमार साव को कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों कटिहार के कुरसेला के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से दो साेने की चेन, एक […]

पटना : कटिहार का गैंग पटना में गहना साफ करने के बहाने उसे ले भागता था. पुलिस ने इस गैंग के दो शातिर शंभू साव व सोनू कुमार साव को कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों कटिहार के कुरसेला के रहने वाले हैं.
इन लोगों के पास से दो साेने की चेन, एक हाथ का बाला व एक कार्ड बरामद किया गया है. बताया जाता है कि यह गैंग कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पत्रकार नगर, कदमकुआं, फुलवारी समेत कई थाना क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है और पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक भाजपा नेता के घर पर भी इस गिरोह ने गहना साफ करने के नाम उसे ले भागा था, लेकिन दोनों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज में आ गयी थी. उस वीडियो फुटेज को तमाम थानों में भेज दिया गया था. इसी दौरान कंकड़बाग इलाके में उन दोनों ने एक घर में इसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन पकड़ा गया.
कैसे करते थे गोलमाल : बताया जाता है कि ये दोनों एक बाइक से निकलते और गली-गली घूम-घूम कर गहना साफ करने का दावा करते.
आमतौर पर यह गैंग दस बजे दिन के बाद निकलता था, क्योंकि उसके बाद घर के पुरुष अपने-अपने काम पर निकल गये होते हैं. इसके बाद किसी ने गहना साफ कराने की इच्छा जतायी तो ये लोग वहां पहुंच जाते. इसके बाद उनके गहने ले लेते और उसे एक कपड़ा में बांध कर दे देते.
इसके साथ ही यह जानकारी देते कि उस कपड़े को कुछ देर बाद खोलने से चमक आ जायेगी. लेकिन जब लोग उसे खोलते थे तो उसमें पत्थर पड़ा मिला होता था. इस तरह की दो दर्जन से अधिक घटनाओं को यह गिरोह अंजाम दे चुका है. एक अनुमान के तहत दो करोड़ के गहने इन लोगों ने साफ करने के बहाने ले भागा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें