Advertisement
मोकामा अंचल कार्यालय का घेराव, की नारेबाजी
मोकामा : मोकामा अंचल कार्यालय का सोमवार को मोर पोखर पर बस्ती के महादलित लोगों ने घेराव किया. उन्होंने प्रशासन पर भूमिहीन लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया. वहीं नारेबाजी कर पोखर पर बस्ती में बने मकान को हटाने की नोटिस वापस लेने की मांग की. लोगों के प्रदर्शन से कार्यालय में थोड़ी देर […]
मोकामा : मोकामा अंचल कार्यालय का सोमवार को मोर पोखर पर बस्ती के महादलित लोगों ने घेराव किया. उन्होंने प्रशासन पर भूमिहीन लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया.
वहीं नारेबाजी कर पोखर पर बस्ती में बने मकान को हटाने की नोटिस वापस लेने की मांग की. लोगों के प्रदर्शन से कार्यालय में थोड़ी देर के लिये अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि अंचलाधिकारी ने समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया. दरअसल मोर पोखर के पास सरकारी जमीन पर गरीब तपके के दो सौ परिवार तकरीबन 50 वर्षों से आवास बनाकर रह रहे हैं.
बस्ती के तकरीबन तीस इंदिरा आवास व एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया गया था. इधर अंचल कार्यालय से ग्रामीणों को नोटिस भेज कर बस्ती को खाली करने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया. इससे नाराज ग्रामीण जुट कर अंचल कार्यालय पहुंच गये.
अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को लिखित रूप से अपना पक्ष रखने की नसीहत दी. इससे उग्र होकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि बस्ती को खाली कराने पर भूमिहीन लोग सड़क पर आ जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement