मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा मन के पास एनएच-28 पर सोमवार को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर प्राइवेट बैंक कर्मी कुंदन कुमार भारती से 15 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे कुंदन पर ही पुलिस ने रुपये लूट की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उसे पीटा.
उसके शरीर पर मारपीट के कई निशान मिले हैं. देर रात सदर अस्पताल में उसका इलाज किया गया. उसने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की है. कुंदन मूल रूप से करजा अनंत गांव का रहने वाला wहै. वह 15 माह से फिनो बैंक से जुड़ा है. सूतापट्टी स्थित आईसीआईसीआई बैंक से 15 लाख रुपये लेकर मोतीपुर के लिए अकेले ही निकला था. नरियार नवादा मन के समीप पीछे से दो बाइक पर सवार चार
मोतीपुर में प्राइवेट बैंककर्मी
अपराधियों ने पहले उसकी बाइक में ठोकर मारी. इसके बाद उसे घेर लिया. एक ने पिस्टल दिखा कर मारपीट कर उसका बैग छीन लिया. इसके बाद चारों अपराधी मोतीपुर की ओर फरार हो गये. कुंदन ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी व मोतीपुर पुलिस को दी. उसने बताया कि दोनों बाइक चलाने वाले अपराधी हेलमेट पहने थे, जबकि पीछे वाला मुंह पर गमछा लपेटे हुए था.
दूसरी लूट हुई तो छोड़ा
कुंदन ने थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद सहित कई लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे कुर्सी में बांध कर पीटा गया. उससे किसी को मिलने भी नहीं दिया. इसी बीच किसी दूसरे से भी डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल की लूट नरियार नवादा मन के पास हुई तो उन लोगों को विश्वास हुआ कि घटना सही है.
नरियार नवादा मन के पास की घटना
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
थानाध्यक्ष सहित पांच पर लगाया आरोप, सदर अस्पताल में चल रहा है कुंदन का इलाज
पुलिस के शक की वजह
पुलिस का कहना है कि कुंदन अकेले ही 15 लाख रुपये लेकर बाइक से जा रहा था. बार-बार अनुरोध किया गया है कि बड़ी रकम ले जाने में चार चक्का वाहन का इस्तेमाल करे या पुलिस की मदद लें. उसके बाद भी लापरवाही बरती गयी. प्राइवेट कंपनियां पैसे का बीमा करा कर भी रखती हैं.
पूरे मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष को छानबीन का निर्देश दिया गया है. घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है.
गौरव पांडेय, प्रभारी डीएसपी