13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76 मवेशी लदे चार वाहन समेत 12 गिरफ्तार

बगोदर : बगोदर पुलिस ने 76 मवेशी लदे चार वाहनों को जब्त किया है. साथ ही 12 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार की शाम को बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि बिहार के इलाके […]

बगोदर : बगोदर पुलिस ने 76 मवेशी लदे चार वाहनों को जब्त किया है. साथ ही 12 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार की शाम को बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि बिहार के इलाके से चार वाहन पर मवेशियों को लादकर बगोदर जीटी रोड होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा है.
इसी आधार पर बगोदर थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने रविवार की रात को पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के घंघरी टोल प्लाजा में वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान चार ट्रकों को रोका गया, जो तिरपाल से ढंके थे. जांच करने पर इनमें मवेशी लदे मिले. मवेशियों को काफी क्रूरता से लादा गया था.
इस दौरान वाहनों पर सवार सभी 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. वाहनों को थाना लाया गया और गिनती की गयी तो कुल 76 मवेशी मिले. इस दौरान मवेशियों को लेकर किसी भी प्रकार के दस्तावेज भी गिरफ्तार लोगों ने नहीं दिया. मवेशियों को मधुबन गोशाला व पचंबा गोशाला भेज दिया गया है.
बता दें कि एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस पशु तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.गिरफ्तार लोग बिहार-बंगाल के : पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया हैं उनमें चालक व खलासी भी शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में छपरा के जितेंद्र यादव, हरदम यादव, बिट‍्टू कुमार, ओमप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, हीरा राय, प्रदीप यादव, भोजपुर के रंजीत कुमार, रामप्रसन्न राय, आरा के अनिल सिंह, पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान के मंजीत यादव व कामेश्वर राय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें