11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गये थे जश्न मनाने निकाह का, आयी खबर मौत की

आसनसोल : खबर क्या थी कि अपने मित्र की शादी में शामिल होने के बाद उन्हें अपने घर लौटने का मौका नहीं मिलेगा तथा घर में उनकी मौत की खबर के साथ ही मातम और पूरे परिवार की बर्बादी आयेगी. विभिन्न पेशे से जुड़े रहने के बाद भी उनमें मित्रता थी. सोमवार की सुबह पुरुलिया […]

आसनसोल : खबर क्या थी कि अपने मित्र की शादी में शामिल होने के बाद उन्हें अपने घर लौटने का मौका नहीं मिलेगा तथा घर में उनकी मौत की खबर के साथ ही मातम और पूरे परिवार की बर्बादी आयेगी. विभिन्न पेशे से जुड़े रहने के बाद भी उनमें मित्रता थी. सोमवार की सुबह पुरुलिया से घर लौटते समय ही सड़क दुर्घटना में उनकी कार ट्रक से टकरा गई तथा उनकी मौत हो गई.
आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत मोहिशिला निवासी तपन भट्टाचार्या (45) राहा लेन में स्थित दवा की थोक विक्रेता की दुकान में कार्यरत था. वहां पुरुलिया का एक दवा दुकानदार अक्सरहां दवा खरीदने आता था. इसी क्रम में दोनों की मित्रता हो गई थी. पुरुलिया के उसी मित्र की शादी थी तथा उसने तपन सहित कई मित्रों को आमंत्रित किया था. उसी में शामिल होने के लिए तपन अपने मित्रों के साथ रविवार को पुरुलिया गया था.
उसके साथ एसएनरोड निवासी चिरंजीत कुंडू (32), सुजय दास (25) तथा विजय दास (32) भी थे. उन्होंने हुंडई कार भाड़े पर ली थी. जिसे फटीकपाड़ा निवासी सुजीत मंडल (25) चला रहा था. शादी की पार्टी बेहद शानदार रही. लेकिन सोमवार की सुबह लौटने के क्रम में पुरुलिया में ही दुर्घटना हो गई. तीन की मौत हो गई है. चौथा सुजय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. उसे तथा विजय को टाटा मेमोरियल अस्पताल (जमशेदपुर) में दाखिल कराया गया है.
पुरूलिया बराकर रोड पर ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हुई. मृतक सुजीत फटीकपाड़ा का निवासी था. शादी-विवाह व अन्य अवसरों पर किराये पर वाहन चलाया करता था. सुजीत अविवाहित था. बेटे की मौत की सूचना पाकर उसकी मां छवि मंडल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उस पर तो दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. चिरंजीत एनएस रोड का निवासी थी. वह अपने पीछे अपनी पत्नी ब्यूटी कुंडू और तीन वर्षीय बेटे को छोड़ गया है. घर का एकलौता पुत्र चिरंजीत आसनसोल के गौशाला में नाश्ते की दुकान चला कर परिवार का गुजर बसर करता था.
वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. इलाके के जरूरतमंद लोगों को दवा की जरूरत पड़ने पर वह अपने पैसे से दवा खरीद कर उनकी मदद करता था. उसकी मौत की खबर से परिजनों तथा जानकारों में मातम फैला हुआ है. मृतक तपन मोहिशीला कॉलोनी का निवासी था. शादीशुदा तपन घर के दो भाईयों में बड़ा था. वह राहा लेन के होल सेल मेडिकल दुकान में काम कर घर का संचालन करता था.
परिजन शव लाने के लिए पुरुलिया गये हुए हैं. सोमवार की देर संध्या तक शव आने की संभावना थी. सभी घरों में क्रंदन गूंज रहा है. आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें