सिलीगुड़ी : जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं उत्तर बंगाल दौरे पर हैं, उसी समय जीटीए टूरिज्म फेस्टिवल के नाम पर सिलीगुड़ी के नामचीन व्यवसायियों से चंदा के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. उनसे मोटी रकम वसूली का मामला सामने आया है. गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर हैं. खुफिया विभाग ने एक आरोपी को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है. अदालत ने आरोपी को रिमांड पर खुफिया विभाग को सौंप दिया है.
खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक अज्ञात नंबर से सिलीगुड़ी सनराइज नर्सिंगहोम के निदेशक डॉ. आर.के अग्रवाल को फोन आया. फोन करने वाले ने जीटीए द्वारा आयोजित टूरिज्म फेस्टिवल के लिए 50 हजार रूपए चंदा देने के लिए कहा. फिर दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे राजू कर्मकार नामक एक व्यक्ति नर्सिंगहोम पहुंचा और 50 हजार रूपए चंदा का एक पर्चा मैनेजर को दिया.
रूपया न देने पर मैनेजर संजय गर्ग व निदेशक डॉ. आर के अग्रवाल को जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना की जानकारी फौरन सिलीगुड़ी थाने की पुलिस को दी गयी. नर्सिंगहोम के मैनेजर ने थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की छानबीन खुफिया विभाग को सौंपी. खुफिया विभाग रविवार को ही नर्सिंगहोम तक चंदा का पर्चा पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने वाले राजू कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी राजू कर्मकार सिलीगुड़ी के मध्य शांति नगर इलाके का निवासी है. पूछताछ के बाद उसे सोमवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ राजू कर्मकार की निशानदेही पर खुफिया विभाग ने इस मामले में सोमवार को राधेश्याम पूरी उर्फ जुगनू को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी बालाजी लॉजीस्टिक संस्था के कर्मचारी हैं. बल्कि राधेश्याम पूरी उर्फ जुगनू पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर पाया गया है. उसके खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
खुफिया विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 384 (जबरन रूपया वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार की रात गिरफ्तार आरोपी राजू कर्मकार को सोमवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है. अदालत ने उसे रिमांड पर सौंपा है. वहीं दूसरा आरोपी राधेश्याम पूरी को मंगलवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. खुफिया विभाग मामले की तफ्तीश कर रही है.