बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने बुधवार की सुबह शहर के कुशवाहा छात्रावास के चार छात्रों का अपहरण कर उनके साथ खुलेआम जघन्य अत्याचार किया. आरोपितों ने न सिर्फ चारों छात्रों के साथ बुरी तरह से मारपीट की, बल्कि पिस्टल दिखाकर उन चारों छात्रों को एक-दूसरे से अप्राकृतिक रूप से शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर कर दिया. रविवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिले में भूचाल आ गया है. इससे जहां उच्चाधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक प्लांट से महज पानी नहीं खरीदने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है.
वीडियो से स्पष्ट है कि चारों छात्रों को नंगा करके बेरहमी से उनकी पिटाई की गयी. उन्हें जबरन शराब पिलायी गयी. उनके हाथों में हथियार देकर जबरन उनसे चैन स्नैचिंग की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार करवायी गयी. बाद में उन पीड़ित छात्रों को यह कहकर आरोपितों ने छोड़ा था कि अगर उक्त घटना का किसी के सामने जिक्र किया जायेगा तो उनका वीडियो वायरल कर दिया जायेगा. वीडियो से यह भी स्पष्ट है कि अपराधियों ने बहुत ही सोची-समझी रणनीति के तहत वीडियो बनाया था. वीडियो को देखने के बाद यह पाया गया कि इसमें किसी भी अपराधी का चेहरा सामने नहीं आया है.
पहले मामले को हल्के में लिया था पुलिस ने
कुशवाहा छात्रावास के चार छात्रों के साथ बुधवार की सुबह आठ बजे से शाम के करीब छह बजे तक अपराधियों ने हथियार के बल पर अत्याचार किया था. अपराधियों ने चारों ही छात्रों के पैर के अंगूठे के पास गोलियां भी मारी थीं. पीड़ित छात्र हथियार के सामने बेबस और लाचार होकर अत्याचार सहते रहे. इधर, कुशवाहा छात्रावास कांड की शिकायत मिलने पर पहले तो नगर थाना की पुलिस ने इसे हल्के में लिया था. पुलिस ने मामले को महज मामूली मारपीट की घटना समझ कर अनुसंधान शुरू किया. लेकिन मामले के मुख्य आरोपित पोखड़िया वार्ड नंबर 38 निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र पानी संचालक गोलू कुमार की जब गिरफ्तारी हुई और घटना का पूरा वीडियो सामने आया तो पुलिस के होश ही उड़ गये.
सात आरोपितों को किया जा चुका है गिरफ्तार
नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकी मिश्रा ने बताया कि छापेमारी कर तीन दिनों के अंदर मामले के सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पकड़े गये आरोपितों में पोखड़िया वार्ड नंबर 38 निवासी गोलू कुमार, अजय कुमार, विनोद कुमार, राजा कुमार, रोहित कुमार, गणेश कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.