नयी दिल्ली/ पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईडी ने लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके दामाद शैलेश कुमार की दो और प्रोपर्टी को अटैच किया है. बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत आयकर विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मीसा भारती और उनके पति की दिल्ली में दो प्रोपर्टी को अटैच किया है. आयकर विभाग ने लालू परिवार की अब तक 17 संपत्तियों को तात्कालिक रूप से इसमें जोड़ा है. इन संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 128 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
क्या है आरोप
लालू परिवार पर लगे आरोपों की माने तो ये संपत्तियां शेल कंपनियों के माध्यम से खरीदी गयी थी और उस वक्त लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. गुरुवार को ही आयकर विभाग ने मीसा के दिल्ली में सैनिक फार्म स्थित प्रोपर्टी को अटैच दिया था. ये सब शेल कंपनी केएचके होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदा गया था. फॉर्म हाउस की कीमत 15 करोड़ बतायी गयी है.