वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर में भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम में जम कर हंगामा हुआ. कार्यक्रम करने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने जैसे ही भक्ति गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की उसी दौरान हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कुर्सियां भी चलायी. इसके साथ ही भोजपुरी एक्टर की गाड़ी को भी निशाना बनाया. कुर्सियां फेंकने की वजह से पूरे कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी. लोग यहां वहां भागने लगे. हंगामे के बाद दर्शक और बेकाबू हो गये और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया.
बेकाबू भीड़ ने खेसारी लाल के वाहन पर भी पत्थरबाजी की जिसके बाद कार्यक्रम को बंद करना पड़ा. खेसारी लाला यादव मामले को देखते हुए मंच से भागने लगे. जैसे तैसे खेसारी लाल यादव अपनी गाड़ी तक पहुंच पाएं. लेकिन उत्तेजित भीड़ ने खेसारी लाल यादव की गाड़ी पर भी हमला बोल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जैसे-तैसे खेसारी लाल यादव खुद को वहां से सुरक्षित बचाकर भाग पाये.
हंगामे के कारण कार्यक्रम की व्यवस्था सही ढंग से न होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ जमा हो गयी थी लेकिन उसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था नहीं की गयी थी. दर्शक दीर्घा में बैठे लोग कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ने लगे और डांस करने लगे जिसको लेकर हंगामा हुआ. लोगों के मंच पर चढ़ने को लेकर खेसारी लाल यादव जैसे ही नीचे उतरे वैसे ही लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा मचाना शुरू कर दिया.