18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : भाजपाइयों ने सांसद पीएन सिंह को पांच घंटे घेरे रखा, जानिए क्‍या है पूरा मामला

धनबाद : धनबाद में हाल के दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले से परेशान कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के सांसद पीएन सिंह को उनके ही आवास में पांच घंटे तक घेरे रखा. सुबह आठ बजे उनके घर पहुंचे कार्यकर्ता दोपहर करीब एक बजे वहां डटे रहे. सांसद द्वारा एसएसपी से बात करने […]

धनबाद : धनबाद में हाल के दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले से परेशान कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के सांसद पीएन सिंह को उनके ही आवास में पांच घंटे तक घेरे रखा. सुबह आठ बजे उनके घर पहुंचे कार्यकर्ता दोपहर करीब एक बजे वहां डटे रहे.
सांसद द्वारा एसएसपी से बात करने तथा आवेदन अग्रसारित करने के बाद ही कार्यकर्ता वहां से हटे. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी स्वाभाविक है. पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.एसएसपी ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
क्या है मामला : भाजपा के सिंदरी नगर अध्यक्ष विजय सिंह तथा जिला कार्यसमिति सदस्य शैलेश सिंह पर 21 अक्तूबर की रात सिंदरी में जानलेवा हमला हुआ. अभी तक नामजद आरोपी लकी सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लकी सिंह झरिया विधायक संजीव सिंह (सिंह मैंशन) के नजदीकी माने जाते हैं. वे जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के सिंदरी के अध्यक्ष हैं.
लकी सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भाजपा सिंदरी क्षेत्र के नेता एवं कार्यकर्ता शनिवार को सुबह आठ बजे सांसद पीएन सिंह के धनसार स्थित आवास पर पहुंच गये. सांसद उस वक्त घर में थे. इस बीच बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अंजनी श्रीवास्तव सांसद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. सांसद एवं वीसी के बीच लगभग दो घंटे तक बातचीत चली. इस दौरान इंतजार कर रहे कार्यकर्ता उग्र हो गये.
नारे लगाये, पार्टी छोड़ने की दी धमकी
सांसद के बाहर नहीं आने से नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ कहने लगे जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं, उस पार्टी में रहने का क्या फायदा. सबने कहा : सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे.
नारेबाजी सुन कर सांसद बाहर निकले. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बुला कर अपनी बातें रखने को कहा. सिंदरी से आये भाजपा नेताओं ने कहा कि अब काम करना मुश्किल हो गया है. एक तो पिटा रहे हैं, ऊपर से पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही. कार्रवाई तक नहीं हो रही. सिंदरी के थाना प्रभारी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने सांसद से कहा, कि आप लकी सिंह की गिरफ्तार व सिंदरी थाना प्रभारी को निलंबित करायें.
एसएसपी को फोन कर कार्रवाई को कहा
सांसद ने एसएसपी मनोज रतन चोथे को फोन किया. पहली बार एसएसपी ने फोन नहीं उठाया. सिंदरी से आये भाजपाई नाराज हो गये. कहा, जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नहीं जायेंगे. लगभग 10 मिनट बाद एसएसपी ने सांसद को फोन किया.
सांसद ने इस मामले में अब तक नामजद की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि अविलंब गिरफ्तारी हो. साथ ही अगर कोई पुलिस अधिकारी आरोपी को बचा रहे हैं, तो उन पर भी कार्रवाई करें. उन्होंने सिंदरी से आये भाजपाइयों के आवेदन को एसएसपी को अग्रसारित किया. सांसद के कहने पर सभी भाजपा कार्यकर्ता एसएसपी से उनके आवासीय कार्यालय में जा कर मिले.
सिटी एसपी करेंगे पर्यवेक्षण
सिंदरी से आये लोगों को एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. सिटी एसपी पूरे मामले का पर्यवेक्षण करेंगे. उन्होंने सिंदरी डीएसपी को भी इस मामले में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें