– हादसे में मृत महिला का पति गंभीर रूप से घायल
– ट्रक से दब कर एक मवेशी की भी चली गयी जान
– महुआरा झमरिया गांव में शुक्रवार की रात हुई घटना
– पीड़ित परिवार को सहायता राशि के रूप में मिला 10 हजार का चेक
प्रतिनिधि@महगामा
महुआरा झमरिया गांव में शुक्रवार की रात करीब दो बजे एक अनियंत्रित ट्रक के घर में घुस जाने से मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गयी, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में ट्रक से दबकर एक मवेशी की भी जान चली गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा मित्रा ने बताया कि शुक्रवार की रात दो बजे कहलगांव की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक महुआरा झमरिया गांव के एक घर में जा घुसा.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में महिला पारो देवी (40 वर्ष) व पुत्र राकेश यादव (5 वर्ष) की मौत हो गयी. ट्रक से दब कर एक मवेशी भी मर गया. दुर्घटना में महिला का पति भुजाली यादव (45 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गया.
गुस्साये ग्रामीणों ने किया केंचुआ-दिगधी मुख्य मार्ग को घंटों जाम
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने देर रात मुआवजे व ब्रेकर की मांग को लेकर केंचुआ-दिगधी मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये का चेक दिया.
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया.
बेटी दूसरे कमरे में सोयी थी, ट्रक की आवाज सुन दौड़ी
घटना के समय मृतक पारो देवी की बेटी पूजा कुमारी घर के अंदर दूसरे कमरे में सोयी हुई थी. जैसे ही ट्रक की आवाज सुनाई दी, वह दौड़ती हुई मां के कमरे में आयी. देखा की मां व छोटा भाई ट्रक के चक्के के नीचे दबे हुए हैं. यह देख वह रोने लगी. मां व बेटे की मौत होने के बाद पूरे महुआरा झमरिया गांव में सन्नाटा पसरा है.
परिवहन विभाग व प्रशासन के विरुद्ध लोगों में आक्रोश
प्रखंड में इन दिनों वाहन की चपेट में आने से आये दिन दुर्घटना व मौत होने के कारण लोगों में परिवहन विभाग एवं प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना का कारण गाड़ियों की तेज रफ्तार है. इस पर स्थानीय प्रशासन व परिवहन विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है. जिसका नतीजा है कि वाहन की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है.