14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान को खत्म कर आरएसएस के एजेंडे को लाने की कोशिश : तेजस्वी

मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री वनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य व केंद्र सरकार के झूठे आश्वासन व भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी जनता का आशीर्वाद मिला तो अगले 50 वर्षों तक गरीबों का राज होगा. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश बेनकाब होगी. वे शनिवार को जिला स्कूल के मैदान में […]

मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री वनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य व केंद्र सरकार के झूठे आश्वासन व भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी जनता का आशीर्वाद मिला तो अगले 50 वर्षों तक गरीबों का राज होगा. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश बेनकाब होगी. वे शनिवार को जिला स्कूल के मैदान में आयोजित संविधान बचाओ न्याय यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संविधान को खत्म कर आरएसएस के एजेंडे को लाने की कोशिश की जा रही रही है. आरक्षण खत्म होगा तो कोई नहीं बचेगा, न देश रहेगा और न ही समाज. बाबा साहेब आंबेडकर ने बराबरी का दर्जा देने के लिए आरक्षण दिया था, जिसे बरकरार रखने के लिए आशीर्वाद देने की अपील की.

मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एक भी वादे पूरे नहीं हुए और प्रधानमंत्री जो घोषणाएं किये थे सभी भूल गये. किसानों का कर्ज माफ नहीं हो पाया और अडानी व अंबानी की माफी हुई. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के जनादेश का अपमान करने वालों से जनता हिसाब लेगी. पूरे बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है और स्वास्थ्य सेवाएं बदतर स्थित में है. अपराधी बेखौफ अपराध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद व्यक्ति नहीं विचारधारा हैं और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने की व संचालन पार्टी नेता इनामुल हक ने किया. सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ अली फातमी, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, कारी सोहेल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर विधायक राजेंद्र राम, डाॅ शमीम अहमद, फैसल रहमान, डाॅ राजेश कुशवाहा, विधान पार्षद सुबोध कुमार व शक्ति सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान करीब 40 लोगों ने सोना व चांदी का मुकुट तेजस्वी यादव को पहनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें