14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-चीन के बीच 23 से 25 नवंबर के बीच होगी 21वें दौर की सीमा वार्ता, अजीत डोभाल करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

बीजिंग : भारत और चीन के बीच अगले महीने 21वें दौर की सीमा वार्ता होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के स्टेट काउंसलर तथा विदेश मंत्री वांग यी चीन में होने वाली इस वार्ता का नेतृत्व करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी. डोभाल और वांग को 23 से 25 नवंबर के […]

बीजिंग : भारत और चीन के बीच अगले महीने 21वें दौर की सीमा वार्ता होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के स्टेट काउंसलर तथा विदेश मंत्री वांग यी चीन में होने वाली इस वार्ता का नेतृत्व करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी. डोभाल और वांग को 23 से 25 नवंबर के बीच होने वाली सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें : भारत- चीन सीमा विवाद शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए तैयार

इसी साल हुए फेरबदल में स्टेट काउंसलर यांग जेइची की जगह लेने वाले वांग के लिए वार्ता का यह पहला दौर होगा. सूत्रों ने बताया कि वार्ता के लिए तारीखों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, लेकिन जगह अभी तय नहीं है. इस वार्ता के राजधानी बीजिंग से बाहर होने की उम्मीद है. दोनों देशों द्वारा विशेष प्रतिनिधियों की बातचीत को विशेष महत्व दिया जाता है.

इसमें द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों को शामिल किया जाता है. इसके अलावा, सीमा विवाद को हल करने के लिए भी प्रयास किये जाते हैं. भारत-चीन सीमा विवाद में 3,488 किलोमीटर की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) शामिल है. चीन अरुणाचल प्रदेश को भी दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें