करवा चौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बड़ा खास होता है. इस दिन वे अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना लिये करवा चौथ का उपवास रखती हैं. शादीशुदा महिलाओं के लिए यह दिन दिवाली या होली से कम नहीं होता.
बॉलीवुड भी इस त्योहार और इसमें समायी भावना को अच्छी तरह समझता है. कई फिल्मों में करवा चौथ को बड़े अच्छे ढंग से दिखाया है. इस मौके पर बॉलीवुड में कई ऐसे गाने भी बने हैं, जो जब भी बजते हैं तब अपने साथ करवा चौथ की फीलिंग्स ले आते हैं. आइए जानें-
- साल 1995 में आयी यशराज की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ का गाना ‘घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाये रे’ आज भी करवा चौथ पर सुपरहिट है. शाहरुख और काजोल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का यह गाना अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, शाहरुख, काजोल, सतीश शाह और परमीत सेठी पर फिल्माया गया है. इसमें महिलाएं चांद देखने के बाद पति का चेहरा देख कर करवा चौथ का व्रत तोड़ते दिखाया गया है.
- इसी कड़ी में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ आज भी करवा चौथ के मौके पर याद की जाती है. साल 1999 में आयी इस फिल्म का सबसे मशहूर गाना ‘चांद छुपा बादल में’ आज भी टीवी और रेडियो पर बजता पाया जाता है. सलमान और एेश्वर्या पर फिल्माया गया यह गाना तब से लेकर अब तक बराबर पसंद किया जाता है.
- इसी तरह, आलिया और पूजा भट्ट के डैडी महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ का गाना ‘तुम आये तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला’ करवा चौथ पर आज भी सबका फेवरेट है. पति को जब पत्नी से दूर रहना पड़ता है और वह करवा चौथ पर अपनी प्रेयसी के पास आता है, तो वह अपनी जीवनसंगिनी के लिए किसी चांद से कम नहीं होता. इस गाने में एक्ट्रेस पूजा भट्ट और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन कुछ यही दिखा रहे हैं.
- करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का करवा चौथ सॉन्ग ‘बोले चूड़ियां, बोले कंगना’ आज भी बड़ा हिट है. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर पर फिल्माया गया गाना करवा चौथ की जान है.
- वहीं, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का गाना ‘बनजा तू मेरी रानी, तैनूं महल दिवा दूंगा’ अाजके हिसाब से हिट है. अगर आपकेपास पत्नी के लिए करवा चौथ पर देने के लिए कोई गिफ्ट नहीं है, तो यह अापके लिए बेस्ट सॉन्ग होगा जो आपकी मदद कर सकता है.