14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोले कुशवाहा- सीट शेयरिंग पर नहीं हुआ है अंतिम फैसला

पटना : दिल्ली में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर दिया. इसके थोड़ी ही देर बाद केंद्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अरवल स्थित गेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने […]

पटना : दिल्ली में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर दिया. इसके थोड़ी ही देर बाद केंद्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अरवल स्थित गेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. अमित शाह जी ने भी कहा कि हम इसे कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे.

https://t.co/mRt5KlwILs

बीजेपी और जेडीयू में सीटों की सहमति को लेकर आरएलएसपी नेता ने कहा कि 50:50 के फार्मूले का कोई अंत नहीं है. जब तक कुछ तय नहीं होता है तब तक कुछ बोलना कैसे संभव है. कुशवाहा ने कहा कि वह एनडीए में ही हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ हुई मुलाकात को सिर्फ एक संयोग करार दिया. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि तेजस्वी के साथ उनकी क्या बात हुई है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की है.

ज्ञात हो कि आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी साथियों को भी सम्मानजनक जगह दी जायेगी. अगले दो तीन दिनों में सीटों की संख्या के बारे में घोषणा कर दी जायेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सभी घटक दलों का एक ही मत है. शाह ने कहा कि यह भी तय हुआ है कि बिहार में नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी पूरे अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी हमारे साथी है और सभी एक साथ है. सीटों के बंटवारे में संख्या के बारे में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि एक बार सैद्धांतिक बातें तय हो जाने के बाद कौन किन किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस बारे में बिहार की पार्टी इकाई और नीतीश कुमार चर्चा करके चीजें तय कर लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें