सिनेमा जगत इन दिनों #MeToo मूवमेंट की चपेट में हैं. एक के बाद एक सितारे इसकी चपेट में आ रहे हैं. बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. हालांकि हॉलीवुड में यह मूवमेंट काफी पहले से चल रहा था. बॉलीवुड में इसकी शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने की थी. हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन ने इस मूवमेंट पर बात रखते हुए कहा कि अभिनेता टॉम क्रूज से शादी की वजह से वह हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बच सकीं. क्रूज से शादी के वक्त वह केवल 22 वर्ष की थीं.
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, किडमैन (51) ने न्यूयॉर्क मैग्जीन से एक साक्षात्कार में कहा कि बीते समय को देखूं तो महसूस होता है कि उस समय उनके पति के सुपरस्टार होने की वजह से वह हॉलीवुड की अंधेरी दुनिया से बच सकीं.
ऑस्कर विजेता का कहना है कि मशहूर अभिनेता के साथ शादी के कारण उन्हें एक खास तरीके की सुरक्षा मिली, पुरुष उनके यौन उत्पीड़न से दूर रहे. किडमैन ने कहा, मैंने बहुत कम उम्र में शादी की थी.