थेसालोनिकी (यूनान): एक जोरदार भूकंप से आयोनियाई सागर में स्थित यूनान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जेकिनथोस द्वीप दहल गया. अमेरिकी भू-गर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक 6.8 तीव्रता का यह भूकंप जेकिनथोस द्वीप के दक्षिणी भाग लिथाकिया के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आया.
बृहस्पतिवार को भारतीय समयानुसार, तड़के 4:25 बजे यह भूकंप जमीन से 16 किलोमीटर की गहराई में आया. यूनान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्रों में शामिल है.
यहां हर साल भूकंप के हजारों झटके दर्ज किये जाते हैं. लेकिन, इन भूकंपों से जान-माल का नुकसान बहुत कम होता है.