Advertisement
पटना : पीजी में अगले सत्र से एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही होगा एडमिशन
पटना यूनिवर्सिटी. एंट्रेंस टेस्ट के लिए राजभवन ने मांगा प्रस्ताव पीयू का 80% और अन्य विवि के लिए 20% सीटों का कोटा होगा समाप्त पटना : पटना यूनिवर्सिटी में नये सत्र से (2019-21) पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया बदल जायेगी. सत्र 2019 से पीयू में पहली बार पीजी में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर […]
पटना यूनिवर्सिटी. एंट्रेंस टेस्ट के लिए राजभवन ने मांगा प्रस्ताव
पीयू का 80% और अन्य विवि के लिए 20% सीटों का कोटा होगा समाप्त
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में नये सत्र से (2019-21) पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया बदल जायेगी. सत्र 2019 से पीयू में पहली बार पीजी में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. इसके लिए पीयू भी पूरी तरह तैयार है.
पीयू अधिकारी बताते हैं कि सत्र 2018 में ही एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन होना था, लेकिन राजभवन से एप्रूवल नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं हुआ था. इसके साथ ही अगले सत्र में पीजी में पीयू के स्टूडेंट्स के लिए 80 प्रतिशत सीटें और दूसरी यूनिवर्सिटी के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत सीटों के कोटे को भी खत्म कर दिया गया है.
टेस्ट का नाम होगा पीयूईई
अगले सत्र से पीयू पीजी में एडमिशन के लिए होने वाले टेस्ट का नाम पीयू पीजी एंट्रेंस एग्जाम (पीयू ईई) रखेगा. एमए, एमएससी व एमकॉम के साथ विभिन्न वोकेशनल कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन होगा. पीयू में कुल 36 पीजी डिपार्टमेंट हैं.
उन सभी विषयों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए पीयू की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पीयू पीजी में ऑनलाइन एडमिशन की योजना 2016 में ही बनी थी, लेकिन राजभवन से अनुमति नहीं मिलने के कारण पीयू एमए, एमएससी और एमकॉम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट पर ब्रेक लग गया था. सत्र 2017 में पीयू पीजी में एडमिशन के लिए पीयू के स्टूडेंट्स के लिए 80 प्रतिशत सीटें समाप्त करने के बाद मामला बिगड़ गया था. स्टूडेंट्स हंगामा करने लगे थे, तब कुलपति ने राजभवन को पत्र लिख कर सत्र 2017 में पूर्व की तरह एडमिशन प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति मांगी और राजभवन ने अनुमति दे दी. 2018 में राजभवन से एप्रूवल नहीं मिलने के कारण एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नहीं हो पाया.
टेस्ट का पेपर तैयार करेगा विभाग : पीजी में टेस्ट के लिए सभी विभागों के एचओडी प्रश्न तैयार करेंगे. टेस्ट में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जायेंगे. टेस्ट की सारी तैयारियां विभाग के स्तर पर होंगी, लेकिन सभी प्रक्रियाओं के लिए यूनिवर्सिटी से परमिशन लेना होगा. रिजल्ट और फॉर्म भरने की तिथि पीयू जारी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement