पटना : पहली से आठवीं कक्षा तक का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (परीक्षा) संपन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. इस क्रम में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में अंकों की त्रुटि के कारण परीक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में परेशानी हो रही थी.
इसे ध्यान में रखते हुए अंकों की त्रुटि को दूर कर दिया गया है. प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या चार में चार प्रश्नों के लिए दो-दो अंक दिये गये थे, जिसे सुधार कर चारों प्रश्नों के लिए चार-चार अंक निर्धारित किया गया है. जानकारी के अनुसार इसके अलावा सातवीं व आठवीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्रों में भी अंकों की कुछ त्रुटियां थीं, जिसमें सुधार किया गया है.
बताया जाता है कि सर्व शिक्षा अभियान पटना जिला के द्वारा सुधार किया गया है. एक सादे कागज पर सुधार संबंधी जानकारी विद्यालयों को उपलब्ध करायी गयी है. दूसरी ओर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से भी सुधार के संबंध में जानकारी दी गयी है. संघ के पटना जिला सचिव प्रेमचंद ने बताया कि त्रुटि सुधार की मांग की गयी थी.