11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई : पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़ कोबरा का एक जवान घायल

खैरा (जमुई) : खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल स्थित नौलखा गढ़ के पास भलगुहा इलाके में गुरुवार की अहले सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से पटना लाया. जानकारी के अनुसार, गिद्धेश्वर जंगल […]

खैरा (जमुई) : खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल स्थित नौलखा गढ़ के पास भलगुहा इलाके में गुरुवार की अहले सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से पटना लाया.
जानकारी के अनुसार, गिद्धेश्वर जंगल में नक्सलियों की जुटने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार की देर रात से सर्च अभियान शुरू किया. इसमें सीआरपीएफ 207 कोबरा बटालियन की पांच टीमों को उतारा गया. इसी दौरान गुरुवार की अहले सुबह जंगल स्थित नौलखा गढ़ के पास भलगुहा इलाके में कोबरा बटालियन की एक टीम से नक्सलियों का आमना-सामना हुआ.
पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा-207 बटालियन के एक जवान को गोली लग गयी. हालांकि, जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
सिद्धू कर रहा था नक्सली दस्ते का नेतृत्व :
सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में नक्सलियों का नेतृत्व बिहार-झारखंड सीमावर्ती इलाके का जोनल एरिया कमांडर हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा कर रहा था. सिद्धू कोड़ा का दस्ता पहाड़ के ऊपरी हिस्से से नीचे की तरफ बढ़ रहा था.
इसी क्रम में सामने से आ रही पुलिस टीम पर नक्सली दस्ते ने हमला बोल दिया. इसकी पुष्टि एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने की. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के दस्ते का नेतृत्व नक्सली सिद्धू कोड़ा कर रहा था. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता सिद्धू कोड़ा के नेतृत्व में गिद्धेश्वर जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटा हुआ है.
जमुई : 50 हजार के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
झाझा (जमुई) : 2010 से 2015 तक नक्सली गतिविधियों में शामिल बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी नेपाली यादव ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. नेपाली यादव पर झाझा थाने में लेवी वसूलने का मामला दर्ज है.
थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि सुईया थाना पुलिस एवं एसएसबी अधिकारी के समक्ष 50 हजार का इनामी एरिया कमांडर नेपाली यादव ने एक रेगुलर देसी राइफल एवं आठ कारतूसों के साथ आत्मसमर्पण किया है. इस पर बेलहर थाने में हत्या, रंगदारी, दंगा, नक्सली गतिविधि से संबंधित मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें