17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर छपने के बाद छात्रावास की बदली तसवीर

वंशीधर नगर. प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की ज्वलंत समस्याओं को विगत 23 अगस्त को प्रभात खबर ने छात्रावास में न बिजली है,ना पानी शीर्षक से प्रमुखता के साथ छापा था. समाचार छपने के बाद विभाग हरकत में आयी और छात्रावास की समस्याओं को दूर करने की दिशा में पहल […]

वंशीधर नगर. प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की ज्वलंत समस्याओं को विगत 23 अगस्त को प्रभात खबर ने छात्रावास में न बिजली है,ना पानी शीर्षक से प्रमुखता के साथ छापा था. समाचार छपने के बाद विभाग हरकत में आयी और छात्रावास की समस्याओं को दूर करने की दिशा में पहल शुरू की.
आज तक छात्रावास की रंगाई पुताई का कार्य हो चुका है. सभी कमरों में वायरिंग का कार्य किया जा चुका है. छात्रावास में पेयजल के लिए नया चापानल लगाया जा चुका है. शौचालय कार्यशील हो गया है. छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बताया कि विद्यालय परिसर में आने वाले लोग छात्रावास की ओर आते हैं. छात्रों ने बताया कि छात्रावास तक बने पहुंच पथ के निकट वाउंड्री वाल बन जाने से अनावश्यक लोग इधर नहीं आ सकेंगे.
छात्र अंकुश कुमार, अंकित कुमार, अविनाश कुमार, नीरज कुमार, गुलशन कुमार, हेमंत कुमार, आशीष कुमार ने बताया कि अब छात्रावास में आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो गया है. स्थायी विद्युत कनेक्शन हो जाये तथा एक वाउंड्री वाल बन जाये तो छात्रावास की सभी समस्याएं दूर हो जायेगी. फिलहाल छात्रावास में 15-16 छात्र रह रहे हैं. सभी छात्र सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें