भागलपुर : भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया गया है. जीवन के हर क्षेत्र में गुरु की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. बिन गुरु ज्ञान के सफलता नहीं मिल सकती है. एक गुरु के बिना सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
आज के दौर में भी गुरु के प्रति सम्मान अतुलनीय है. इसी सम्मान को प्रतिष्ठा देते हुए प्रभात खबर भागलपुर में 29 अक्तूबर को गुरु सम्मान-2018 का आयोजन करेगा. समारोह में कला, संगीत सहित विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों काे सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर मशहूर गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ अपने ग्रुप के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. तो आप हो जायें तैयार.
- उल्लेखनीय योगदान करने वाले गुरुओं काे प्रभात खबर करेगा सम्मानित
- आज का प्रभात खबर लेकर अखबार के आदमपुर स्थित कार्यालय आयें और मुफ्त में कार्यक्रम का पास प्राप्त करें
- पास प्राप्त करने का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक
- आपराधिक वारदातों का सुराग मिलने पर भी कार्रवाई नहीं