Advertisement
रांची : आज से राजधानी के छठ घाटों का मेयर खुद करेंगी मुआयना
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने अपने सभाकक्ष में रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मेयर ने कहा कि आगामी काली पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए अब वे खुद शहर के छठ घाटों का भ्रमण करेंगी. मेयर ने […]
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने अपने सभाकक्ष में रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मेयर ने कहा कि आगामी काली पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए अब वे खुद शहर के छठ घाटों का भ्रमण करेंगी.
मेयर ने कहा कि जायजा लेने का यह काम 26 अक्तूबर से शुरू होगा, जो छठ तक जारी रहेगा. इसके तहत शुक्रवार को रिम्स तालाब, दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, हातमा बस्ती तालाब व कांके डैम का निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राजधनी की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने का काम 31 अक्तूबर से शुरू किया जायेगा.
पार्षदों को दी गयी वार्ड समिति गठन की जानकारी
रांची : नगर निगम के 53 वार्डों में वार्ड समिति के गठन के लिए गुरुवार को निगम सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में नगर विकास विभाग के अपर सचिव बीपीएल दास व उप सचिव मनीषा जोसेफ तिग्गा उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि इस कार्यशाला से वार्ड समिति गठन के संबंध में पार्षदों के मन में जो भ्रांतियां थीं, उसे दूर करना था. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र से एक क्षेत्र सभा प्रतिनिधि का मनोनयन किया जायेगा. कार्यशाला में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement