सीवान : बिहार के सीवान में तरवाराके जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गांव निवासी को थाना परिसर के बगल में शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करना उस समय महंगा पड़ गया. जब पत्नी ने पति को पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया.
जानकारी के मुताबिक, तरवारा गांव निवासी पूर्व सरपंच शिवचरण प्रसाद के पुत्र मुन्ना प्रसाद शराब की नशे में बुधवार की देर रात्रि अपनी पत्नी मीना देवी और अपने पिता पूर्व सरपंच तरवारा पंचायत शिवचरण प्रसाद के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगा. जिससे तंग आकर पत्नी मीना देवी ने स्थानीय थाने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शराब के नशे में मारपीट और गाली-गलौज करने वाले शराबी मुन्ना प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.
आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल भेज कर चिकित्सकीय जांच करवाया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी मुन्ना प्रसाद की पत्नी मीना देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर शराबबंदी के बाद शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने व हंगामा करने के आरोप में पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.