औरंगाबाद : जिले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी करने और पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रेमी जोड़े को न सिर्फ निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया गया है, बल्कि छेड़खानी करते हुए शरारती युवक द्वारा बेल्ट से पिटाई भी की गयी है. वीडियो कहां का है और वीडियो में कौन-कौन लोग नजर आ रहे हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
वीडियो में प्रेमी जोड़े के साथ गलत हरकत करते चार शरारती युवक नजर आ रहे हैं, जबकि एक युवक सारे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा होता है. सूचना मिलने पर जिले में वायरल हो रहे वीडियो की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ अनुप कुमार ने बताया कि जांच में जो कुछ भी उभरकर सामने आयेगा, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों की मानें तो यह वीडियो देव प्रखंड के जंगली इलाके की है. वहीं, यह भी पता चला है कि कुछ दिन पूर्व युवती घर से भाग गयी थी, जिसके बाद प्रेमी के साथ वह जंगल मे चली गयी थी.