नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की 255 करोड़ रुपये की संपत्ति और मूल्यवान वस्तुएं हांगकांग में कुर्क की है.
यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले ईडी ने नीरव मोदी केस में 637 करोड़ रुपये की संपत्ति तथा बैंक एकाउंटों को जब्त किया था. ये संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित थी.मामले में अभी तक 4744 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है.
उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसका चाचा मेहुल चोकसी इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.