Advertisement
एयरपोर्ट पर महिला स्टाफ से बदसलूकी, यात्री गिरफ्तार
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार की रात जेट एयरवेज की एक महिला स्टॉफ से बदसलूकी करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार यात्री का नाम अमिताभ गांगुली बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ मंगलवार रात कोलकाता से दिल्ली रवाना होनेवाले थे. एयरपोर्ट पर जेट […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार की रात जेट एयरवेज की एक महिला स्टॉफ से बदसलूकी करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार यात्री का नाम अमिताभ गांगुली बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ मंगलवार रात कोलकाता से दिल्ली रवाना होनेवाले थे.
एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के काउंटर में मौजूद महिला स्टॉफ ने कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के तहत उक्त यात्री के दस्तावेज जांच के लिए मांगे लेकिन तभी यात्री ने महिला से गाली-गलौच करते हुए उससे बदसलूकी की. घटना के बाद ही जेट एयरवेज की ओर से एनएससीबीआई एयरपोर्ट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही उक्त यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यात्री शराब के नशे में था और नशे में ही उसने महिला के साथ गाली-गलौच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement