हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत भद्रेश्वर के लाइब्रेरी रोड इलाके के एक मकान में बुधवार तड़के भयावह आग लग गयी. आग की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गयी. मकान मालिक का भतीजा अशोक दे राय इस घटना में घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह मानसिक तौर पर दिव्यांग है.
लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. खबर पाकर दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची, साथ ही भद्रेश्वर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना स्थल पर डेकोरेटर्स के ढेर सारे चेयर टेबल रखे हुए थे, जो दमकल कर्मियों के प्रयास से बच गये. वहीं मकान में रहने वाले किरायेदारों का आरोप है कि आग साजिश के तहत लगायी गयी थी.
मकान मालिक उन लोगों को घर से बेदखल करने के लिए ऐसा कर सकते हैं. दूसरी ओर मकान मालिक शांतनु दे का बयान है कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट हो सकती है, लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. आग उनके भतीजे के घर में लगी है. पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रही है.