बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना अंतर्गत सिंहमा भटनिया गांव में एक घर में बुधवार को छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक इंसास राइफल सहित दो राइफलें और अन्य आग्नेयास्त्र बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंहमा भटनिया गांव निवासी महेंद्र यादव के घर में बुधवार को की गयी छापेमारी में एक इंसास राइफल, 315 बोर की एक राइफल, इंसास राइफल की एक मैगजीन, इंसास राइफल के 10 कारतूस, 315 बोर की राइफल की एक मैगजीन, 315 बोर की राइफल के 3 कारतूस और 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की गयी है.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में महेंद्र यादव, उनके पुत्र आश कुमार और एक अन्य व्यक्ति रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विशेष कार्य बल की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक एके 47 राइफल, एक ऑटोमेटिक पिस्तौल और 30 कारतूस के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था.