15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन को व्यापार के लिए भारत के रूप में एक इच्छुक भागीदार मिलेगा : उच्चायुक्त

लंदन : ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद उसे भारत के रूप में एक इच्छुक भागीदार मिलेगा जिसके साथ वह व्यापार और सहयोग बढ़ा सकेगा. ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त वाई के सिन्हा ने यह बात कही . भारतीय पत्रकार संघ (आईजेए) द्वारा उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते […]

लंदन : ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद उसे भारत के रूप में एक इच्छुक भागीदार मिलेगा जिसके साथ वह व्यापार और सहयोग बढ़ा सकेगा. ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त वाई के सिन्हा ने यह बात कही . भारतीय पत्रकार संघ (आईजेए) द्वारा उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने अपने 23 महीने के कार्यकाल को ‘वास्तव में एक रोमांचक कार्यकाल’ बताया.

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य अनिश्चित है, ऐसे में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के साथ ब्रिटेन को भारत के रूप में एक अनुकूल भागीदार मिलेगा.” ब्रिटेन अगले साल 29 मार्च को औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएगा. 2016 में जनमत संग्रह में लोगों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मत दिया था. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय स्तर पर वीजा सहित कई मुद्दे हैं जिनको निपटाना होगा. हम इन मुद्दों के निपटान के लिये लगातार बातचीत कर रहे हैं. लेबर पार्टी की सांसद वालेरी वाज ने अपने संक्षिप्त संबोधन में भारत को अतुलनीय देश बताते हुए कहा कि भारत का हमारे दिल में विशेष स्थान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें