रांची : रिम्स में दो और तीन जून 2018 को जूनियर डॉक्टरों और नर्सों की हड़ताल के दौरान 25 मरीजों की मौत हो गयी थी. इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की गयी थी, जिसे आयोग ने दर्ज कर लिया है.
धनबाद के बाघमारा प्रखंड हॉस्पिटल कॉलोनी डुमरा निवासी महेश कुमार ने मानवाधिकार को पांच जून 2018 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली में यह शिकायत की थी. गौरतलब है कि हड़ताल के दौरान 35 ऑपरेशन भी टल गये थे और लगभग 600 मरीजों को लौटना पड़ा था. महेश कुमार ने रिम्स के जूनियर डॉक्टराें व नर्सों पर कानूनी कार्यवाही करने व हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.