श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगांव स्थित सूथू में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बुधवार तड़के 2:30 बजे शुरू हुई. इसकी जानकारी श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी अनंतनाग के रहने वाले हैं. पहले आतंकी का नाम सब्जार सोफी है जबकि दूसरे का नाम आसीफ अहमद है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
आतंकियों के पास से सेना ने हथियार बरामद किये हैं. स्थानीय लोगों से सेना ने मुठभेड़ वाली जगह पर नहीं जाने का आग्रह किया है.