10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : गौरीचक में गला दबाकर विवाहिता की हत्या

पति, ससुर व सास फरार, पुलिस कर रही तलाश फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाने के कंडाप गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है . हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी ससुराल वाले फरार हो गये . ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस […]

पति, ससुर व सास फरार, पुलिस कर रही तलाश
फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाने के कंडाप गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है . हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी ससुराल वाले फरार हो गये .
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने विवाहिता की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायके परसा बाजार के खैरा टाली गांव में जब हत्या की खबर पहुंची, तो परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतका के पिता ने गौरीचक थाने में दामाद और समधी समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .
जानकारी के मुताबिक खैरा टाली निवासी 19 वर्षीया लवली देवी की शादी इसी साल अप्रैल माह में कंडाप में ओझा राजेंद्र भगत उर्फ राजेंद्र पासवान के बेटे कंचन पासवान से हुई थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी के वक्त हैसियत मुताबिक दान- दहेज दिया गया था.
फिर भी शादी के बाद से लगातार दहेज के लिए बेटी से मारपीट की जाती थी. कई बार समझाने के बाद भी प्रताड़ना का काम नहीं रुका .विवाहिता अपने मायके वालों को बताती थी की ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी देते रहते हैं और उसकी आशंका सच साबित हो गयी.
गला दबाकर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी और फरार हो गये. ग्रामीणों ने घर में पड़ी लाश को देखने के बाद मायके वालों को खबर की. इसके बाद गौरीचक थाना को वारदात की सूचना दी गयी . मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में किया. गौरीचक के थानेदार कृष्ण मुरारी ने बताया कि लाश को छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गये हैं.
परसा बाजार में जानवर बांधने को लेकर मारपीट
परसा बाजार (फुलवारीशरीफ ). परसा बाजार के ढिबड़ा गांव में मामूली विवाद में दो भाइयों के परिवार में आपस में जमकर मारपीट हो गयी.
इसमें पिता- पुत्र का सिर फट गया. बताया जा रहा है कि बड़े भाई नागेंद्र सिंह का छोटे भाई देवेंद्र सिंह को घर के सामने सरकारी चाट की जमीन पर जानवर बांधने को लेकर कहासुनी हुई थी. बड़े भाई का कहना था कि जानवर बांधते हो तो अच्छी तरह से सफाई भी कर दो. देवेंद्र का पुत्र शुभम दिल्ली से आया हुआ था. उसे यह बात नागवार गुजरी और उसने प्लास्टर करने वाले पाटा से वार कर नागेंद्र सिंह का सिर फोड़ दिया.
बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र रंजन को मारपीट कर घायल कर दिया. परसा बाजार थाना में घंटों पीड़ित परिवार मामला दर्ज कराने को लेकर बैठा रहा. सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता राज कुमार की पहल पर सदर डीएसपी के निर्देश पर परसा बाजार थाना में मारपीट का मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें