रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने राज्य में लाह, बांस, महुआ से जुड़े नये उत्पादों पर फोकस करने का निर्देश दिया है. कहा कि इससे जुड़े उत्पादों का एक बड़ा बाजार खाली है.
जरूरत है इस बाजार को ध्यान में रख कर लघु एवं कुटीर उद्योग के माध्यम से उत्पाद तैयार किये जायें. आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रयुक्त रेडी टू इट सामग्री का भी स्थानीय उत्पादन होना चाहिए. लाह उत्पादों के लिए बाजार को लेकर लंबी अवधि की रणनीति बनाने को कहा. इमली से उत्पादित सामग्री के रख-रखाव व मार्केटिंग की दिशा में भी अच्छी कार्यनीति अपनाने को कहा.
इसके अलावा बांस, करंज, साल पत्ता समेत अन्य लघु वन पदार्थों को लघु एवं कुटीर उद्योग से जोड़ने से संबंधित क्रियाकलापों की समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की सप्तम कार्यकारिणी समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. श्री त्रिपाठी ने कहा कि कच्चे माल को चिह्नित कर उसके आधार पर लघु व कुटीर उद्योग से जोड़ा जाये.
उन्होंने लघु एवं कुटीर उद्योग से उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग पर भी जोर दिया. वनोत्पाद के क्षेत्र में बेहतर करने वाले राज्यों मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर उसके बेहतर पहलुअों को अध्ययन करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के नये लोगो पर भी विचार-विमर्श हुआ.
मुख्य सचिव ने पुराने लोगो में सुधार कर उसे और मीनिंगफुल बनाने को कहा. साथ ही जिला उद्यमी व प्रखंड उद्यमी समन्वयकों की ट्रेनिंग कराने पर बल दिया. बैठक में उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.