17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज से दूसरा वनडे आज, कोहली के पास 10 हजारी बनने का मौका, इन रिकॉर्डों पर भी होंगी नजरें

जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगा भारत विशाखापत्तनम : बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की मदद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां खेले जानेवाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भी जीत की लय कायम रखने उतरेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर 81 रन बना लेते हैं, तो सचिन […]

जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगा भारत
विशाखापत्तनम : बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की मदद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां खेले जानेवाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भी जीत की लय कायम रखने उतरेगी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर 81 रन बना लेते हैं, तो सचिन तेंडुलकर को पछाड़ कर इस प्रारूप में सबसे तेज 10000 रन पूरे करनेवाले बल्लेबाज बन जायेंगे.
इस रिकॉर्ड की संभावना ने दर्शकों में इस मैच को लेकर अतिरिक्त उत्साह भर दिया है. तेंडुलकर ने 259 पारियों में वह आंकड़ा छुआ था, जबकि कोहली 204 पारियां खेल चुके हैं. विराट और रोहित शर्मा के शतकों ने गुवाहाटी में पिछले मैच में 323 रन के लक्ष्य को आसान बना कर भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलायी. गुवाहाटी में विराट और रोहित ने भारत को 47 गेंद बाकी रहते जीत दिला कर वेस्टइंडीज का रहा सहा मनोबल भी तोड़ दिया.
शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के फॉर्म के चलते मध्यक्रम को कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी. विश्व कप से पहले अहम मानी जा रही इस सीरीज में हालांकि मध्यक्रम को भी आजमाये जाने की जरूरत है. भारत को हालांकि वायएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
कोहली को पता है कि गेंदबाजी पिछले मैच में कमजोर कड़ी रही थी. डैथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और भरोसेमंद भुवनेश्वर कुमार की गैर मौजूदगी में भारतीय गेंदबाज बारसापारा स्टेडियम पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. रवींद्र जडेजा भी लय में नहीं थे, जिससे कैरेबियाई बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बना डाला.
केमार रोच टीम से जुड़े
वेस्टइंडीज की टीम शिमरोन हेटमायर से पिछले प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद कर रही होगी, जिसने 78 गेंद में 106 रन बनाये. मर्लोन सैमुअल्स भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहले मैच में जल्दी आउट हो गये थे. एशिया कप में शानदार फॉर्म में रहे शिखर धवन ने यहां दिसंबर, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया था. कैरेबियाई टीम में तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हुई है, जो परिवार में निधन के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे.
इन रिकॉर्डों पर होंगी नजरें
10 हजार रन का आंकड़ा छूने से विराट कोहली महज 81 रन दूर हैं, वह ऐसा करते हैं, तो सबसे कम पारियों में 10 हजारी बनने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे
889 रन बनाये हैं 10 वनडे में कोहली ने 2018 में, 111 रन बनाते ही कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनानेवाले बल्लेबाज बन जायेंगे
30 रन बनाते ही कोहली भारत में 4,000 वनडे रन पूरे करनेवाले बल्लेबाज बन जायेंगे
51 रन की दरकार है महेंद्र धौनी को भारत की ओर से वनडे मैचों में 10 हजार रन पूरे करने के लिए
सचिन से आगे निकल सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा ने रोहित के 189 मैचों में 194 छक्के लगाये हैं. बुधवार को खेले जानेवाले दूसरे वनडे में दो छक्का लगाते ही सचिन से आगे निकल जायेंगे. वनडे में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में विश्व में 8वें नंबर पर हैं. सिर्फ सचिन (195) और धौनी आगे (217) हैं.
यहां खूब चले हैं कोहली व धौनी के बल्ले
4 मैचों की 4 पारियों में विराट दो शतक और दो अर्धशतक समेत 99.75 की औसत से 399 रन यहां पर बनाये हैं. उनका बेस्ट स्कोर 118 रन हैं.
6 मैचों की 4 पारियों में महेंद्र सिंह धौनी ने 240 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका औसत 80 का रहा है, एक शतक व एक अर्धशतक शामिल है.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एमएस धौनी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल.
वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशाने थॉमस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें