Advertisement
बढ़ी हुई मजदूरी के लिए ठेका श्रमिकों की हड़ताल
अंडाल : बंकोला एरिया अंतर्गत श्यामसुंदरपुर कोलियरी में विगत 15 दिनों से ठेका श्रमिकों ने हड़ताल कर वेतन बढ़ोतरी की मांग रखी है. उनका कहना है कि ईसीएल प्रबंधन ने जो मजदूरी तय की है, वह मजदूरी उन्हें नहीं मिल रही है. ठेकेदार उक्त राशि देने से इंकार कर रहे हैं. जबकि कंपनी उनका भुगतान […]
अंडाल : बंकोला एरिया अंतर्गत श्यामसुंदरपुर कोलियरी में विगत 15 दिनों से ठेका श्रमिकों ने हड़ताल कर वेतन बढ़ोतरी की मांग रखी है. उनका कहना है कि ईसीएल प्रबंधन ने जो मजदूरी तय की है, वह मजदूरी उन्हें नहीं मिल रही है. ठेकेदार उक्त राशि देने से इंकार कर रहे हैं. जबकि कंपनी उनका भुगतान नये दर पर कर रही है. उन्होंने कहा कि घोषित मजदूरी भुगतान के लिए ही कोलियरी का उत्पादन बाधित हो रहा है.
मंगलवार को बंकोला एरिया महाप्रबंधक तमाल कुमार सरकार ने ठेका श्रमिकों, ठेकेदारों एवं स्थानीय यूनियन नेताओं के साथ बैठक कर गतिरोध समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकल सका तथा बैठक विफल हो गई.
ठेका श्रमिक मोतिउर रहमान ने बताया कि प्रबंधन ने श्रमिकों को नियमानुसार रकम देने की बात थी परंतु ठेकेदार मात्र 300 रुपये की मजदूरी का भुगतान कर रहे हैं. स्थानीय ट्रेड यूनियनें उनकी मांग का समर्थन कर रही हैं. लेकिन ठेकेदार इसे मानने से इंकार कर रहे हैं. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
जरूरी होने पर वे बिना मजदूरी के आपात कार्य करने को तैयार हैं. महाप्रबंधक श्री सरकार ने कहा कि ठेका श्रमिकों एवं ठेकेदारों सहित स्थानीय नेताओं के साथ श्रमिकों के वेतन के संबंध में बैठक थी परंतु ठेकेदारों द्वारा मीटिंग को बायकॉट करने के चलते मीटिंग रद्द हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement