Advertisement
मेगा पूजा कार्निवल : प्रतिमाआें की झांकियों से सराबोर हुआ रेड रोड
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की दुर्गापूजा सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे विश्व में विख्यात है. दुर्गापूजा के दौरान यहां देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में यहां पहुंचते हैं. पहले दुर्गापूजा दशमी को ही खत्म हो जाता था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से लोगों को दशमी के बाद इंतजार रहता […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की दुर्गापूजा सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे विश्व में विख्यात है. दुर्गापूजा के दौरान यहां देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में यहां पहुंचते हैं. पहले दुर्गापूजा दशमी को ही खत्म हो जाता था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से लोगों को दशमी के बाद इंतजार रहता है कार्निवल का. लोगों में कार्निवल का खुमार किस प्रकार बढ़ा है, इसका उदाहरण मंगलवार को रेड रोड पर आयोजित कार्निवल में देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने कार्निवल के मनोरम दृश्य का आनंद उठाया.
रेड रोड पर कार्निवल देखने के लिए लगभग 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी और कार्निवल के दौरान एक भी सीट खाली नहीं थी, यहां तक कि लोगों ले घंटों खड़ों होकर कार्निवल का आनंद उठाया. रेड रोड पर आयोजित इस कार्निवल की शुरुआत ढाक की आवाज और राजस्थानी घूमर नृत्य के साथ हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में 74 पूजा कमेटियों की प्रतिमाएं कार्निवल में हिस्सा ले रही हैं.
कार्निवल की शुरुआत श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा प्रतिमा से हुई. इस वर्ष श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के मंडप का थीम हिंदी फिल्म पद्मावत को बनाया गया था तथा चितौड़गढ़ महल के तर्ज पर मंडप बनाया गया था. कार्निवल की शुरुआत में लगभग 100 महिला कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य ‘घूमर’ पर नृत्य कर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया, जबकि हिंदी फिल्म गायक अभिजीत ने ढाक बजा कर कार्निवल का आगाज किया.
कार्निवल में भारी संख्या में विदेशी मेहमान के साथ-साथ राज्य के आला मंत्री, अधिकारी, उद्योगपति, संस्कृति व विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी पूजा कमेटियों दुर्गा प्रतिमा के साथ रेड रोड पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में यह तीसरे वर्ष कोलकाता में पूजा कार्निवल का आयोजन हो रहा है.
वहीं, इस कार्निवल की सबसे खास बात यह रही कि कार्निवल के दौरान भी पूजा कमेटियों में थीम को लेकर एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ थी, वह कार्निवल में भी देखने को मिला. सभी पूजा आयोजक कमेटियों अपनी प्रतिमा को विशेष थीम के साथ प्रदर्शित कर रहे थे. सभी पूजा आयोजकों ने अपनी प्रतिमाओं को विशेष थीम के आधार पर प्रदर्शित किया.
कार्निवल की शुरुआत श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की पूजा प्रतिमा से हुई
30 हजार लोगों के बैठने की थी व्यवस्था
कार्निवल में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान के साथ-साथ राज्य के आला मंत्री, अधिकारी, उद्योगपति, संस्कृति व विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि मौजूद थे
खचाखच भरी रही दर्शक दीर्घा, फुटपाथ पर खड़े होकर किये देवी दर्शन
कोलकाता. महानगर में रेड रोड पर पूजा कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया. सीएम ममता बनर्जी की उपस्थिति में 74 पूजा कमेटियों ने कार्निवल में हिस्सा लिया. इस कार्निवल को देखने महानगर व आस-पास इलाके के लोग रेड रोड पहुंचे थे. भीड़ इतनी थी कि दर्शक दीर्घा खचाखच भरा हुआ था. कई लोग ऐसे भी थे, जो दर्शक दीर्घा में बैठक के लिए ‘ पास’ लेकर पहुंचे थे. लेकिन दीर्घा भर जाने के कारण कई लोगों को फुटपाथ पर खड़े होकर ही कार्निवल का आनंद उठाते देखा गया.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 से राज्य सरकार पूजा कार्निवल का आयोजन कर रही है. कार्निवल में आम लोगों के अलावा विदेश सैलानी भी मौजूद थे. दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग से आये कार्तिक पाल ने बताया कि वह अपने दो भाइयों के साथ इस कार्निवल में पहुंचा है. कार्निवल में प्रवेश के लिए ‘पास’ होने पर भी हम घुस नहीं पाये, क्योंकि हम यहां देर से पहुंचे थे.
यादवपुर से आये हुए सोमनाथ ने बताया कि लगातार तीसरी बार वह कार्निवल में आये हैं. लेकिन इस बार भीड़ अधिक होने के कारण वह दीर्घा में जा नहीं सके. ऐसे में कार्निवल के नजदीक फुटपाथ पर खड़े होकर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवाताओं की प्रतिमाओं के दर्शन किये हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विश्व में पश्चिम बंगाल की अलग पहचान बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement