22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी-सितंबर के दौरान घटकर 14.60 अरब डॉलर तक रह गया प्राइवेट इक्विटी निवेश

नयी दिल्ली : वृहद आर्थिक चिंताओं, बाजार उथल-पुथल और कंपनियों के मूल्यांकन में घट-बढ़ से जनवरी-सितंबर की अवधि के दौरान प्राइवेट इक्विटी (पीई) निवेश कम होकर 14.60 अरब डॉलर पर आ गया. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. पिछले साल की इसी अवधि में यह निवेश 15.60 अरब डॉलर रहा […]

नयी दिल्ली : वृहद आर्थिक चिंताओं, बाजार उथल-पुथल और कंपनियों के मूल्यांकन में घट-बढ़ से जनवरी-सितंबर की अवधि के दौरान प्राइवेट इक्विटी (पीई) निवेश कम होकर 14.60 अरब डॉलर पर आ गया. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. पिछले साल की इसी अवधि में यह निवेश 15.60 अरब डॉलर रहा था. ग्रांट थॉर्नटन के हालिया पीई डील ट्रैकर के अनुसार, 2018 के पहले नौ महीनों में 621 पीई सौदों में 14.60 अरब डॉलर के निवेश किये गये.

इसे भी पढ़ें : इक्विटी म्यूचुअल फंडों को अप्रैल में मिला 12,400 करोड़ रुपये का निवेश

रिपोर्ट में कहा गया कि उभरते बाजारों से निवेशकों के बाहर निकलने के कारण रुपया सर्वकालिक निचले स्तर तक गिर चुका है. इससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई है और पीई निवेशक सचेत हो गये हैं. इस बीच जुलाई से सितंबर के दौरान 217 पीई सौदों में 5.20 अरब डॉलर निवेश किया गया. यह सौदों की संख्या के आधार पर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 41 फीसदी अधिक है, जबकि सौदों के सम्मिलित मूल्य के हिसाब से 28 प्रतिशत की गिरावट आयी है. ग्रांट थॉर्नटन इंडिया एलएलपी के पार्टनर प्रशांत मेहरा ने कहा कि अर्थव्यवस्था, बाजार की उथल-पुथल और मूल्यांकन जैसी चिंताओं तथा अन्य कारकों को लेकर प्राइवेट इक्विटी बाजार का माहौल खराब हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें