कटिहार : बिहार के कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला निवासी एक नाबालिग ने सोमवार की रात गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजा टोला बंगाली पाड़ा निवासी निबंधन कार्यालय में मुंशी का कार्य करते है और उसकी पत्नी शिक्षिका हैं. सोमवार शिवलाल व उसकी पत्नी अपने-अपने काम पर चले गये और बेटी भी अपने स्कूल चली गयी. स्कूल से लौटने के बाद बेटी ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. इस बीच घर के सभी सदस्यों ने सोचा संभवत: वह आराम कर रही होगी. इसलिए किसी ने उसे डिस्टर्ब नहीं किया. इस बीच काफी समय हो गया था. तब परिजनों को किसी प्रकार की आशंका हुई. परिजनों ने कमरे की खिड़की को खोला तो देखा कि उसकी पुत्री फंदे से झूल रही है. स्थानीय लोगों ने घटना को देख विचलित होकर गेट को तोड़ने के प्रयास में जुट गये.
इस बीच उनलोगों की शोर को सुनकर आसपास के भी दर्जनों लोग वहां एकत्रित हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व मामले की तफ्तीश में जुट गये. इस दरम्यान सहायक थाना पुलिस के हाथ एक नोट बुक मिली. जिसमें मृतिका ने पुलिस पदाधिकारी को अंकल कहकर संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है. इसके लिए उसके मां- पिताजी को परेशान नहीं किया जाये. सहायक थानाध्यक्ष ने नोट बुक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मंगलवार सुबह सहायक थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तथा शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया.
क्या लिखा था सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में यह लिखा हुआ है कि आई एम सॉरी पापा हम आपकी बेइज्जती नहीं सह सकते. मुझे माफ कर देना. मेरी वजह से आप लोगों को और भी बेइज्जती न हो सके. इसलिए मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही हूं. साथ ही उसने अपने सोसाइड नोट में यह भी दर्शाया कि पुलिस अंकल मेरे माता-पिता को जेल मत लेकर जाना. वह तो जानते भी नहीं है कि मैं सोसाइड कर रही हूं. हम यह लेटर इसलिए लिख रहे हैं, ताकि पुलिस आपको परेशान नहीं करें. पहले भी हम आपलोंगों को काफी पेरशान कर चुके है. सॉरी पापा व पुलिस अंकल मेरे साथ कल जो हुआ वह मेरे दिल और दिमाग से नहीं जा रहा है. हो सके तो मुझे माफ करना.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट है. घटना बाबत स्थानीय थाने में यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.