विशाखापत्तनम : वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने मंगलवार को कहा कि खराब फार्म से उबरने के लिये उन्होंने ब्रायन लारा की मदद ली और उनके जैसे युवाओं को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने वाले इस महान बल्लेबाज के वह शुक्रगुजार हैं. इक्कीस बरस के हेटमेयर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 106 गेंद में 78 रन बनाये. वह टेस्ट श्रृंखला में चार पारियों में 50 रन ही बना सके थे.
हेटमेयर ने दूसरे वनडे से पूर्व कहा ,‘‘ मैं ब्रायन लारा को आदर्श मानता रहा हूं. उनके अधिकांश शाट्स स्वाभाविक रूप से सीख गया हूं. मैं स्वाभाविक खेल दिखाता हूं और गेंद के हिसाब से शाट खेलता हूं.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अतीत में कुछ महान खिलाड़ियों से बात की है जिनमें लांस गिब्स, सर विव रिचडर्स और ब्रायन लारा शामिल है. यह जानकर अच्छा लगता है कि वे आपके साथ हैं.”
उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने मुझसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि गेंद को देखकर शाट खेलो. उन्होंने हरसंभव मदद की कोशिश की जिससे लगा कि बल्लेबाजी आसान है.” पिछले वनडे में अपनी पारी के बारे में हेटमेयर ने कहा ,‘‘ टेस्ट श्रृंखला में मेरा प्रदर्शन खराब रहा था लेकिन मैं उसे जल्दी भुलाना चाहता था. सीनियर खिलाड़ियों ने इसमें मदद की.”