प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को करेंगे अनावरण
रांची : दो दिनों के दौरे पर झारखंड आये गुजरात के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने कहा कि स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उन्होंने झारखंड के तमाम लोगों को इस समारोह में शामिल होने की अपील की है.
सूचना भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि देश की प्रतिमा के लिए सभी प्रदेशों के योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी के नेतृत्ववाली सरकार सभी राज्यों में वरिष्ठ मंत्री के नेतृत्व में अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रही है. राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सभी संगठनों, गुजराती समाज के प्रतिनिधियों से मिल कर स्टैच्यू अॉफ यूनिटी देखने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
श्री पटेल ने कहा कि सरदार पटेल को संपूर्ण और उपयुक्त श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारत और विदेशों के करोड़ों भारतीय के एक सपने को साकार करने का बीड़ा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया था.
वह सपना अब पूर्ण हुआ है. 28 राज्यों के 170000 स्थानों से लौह उपकरण प्राप्त किये गये. इन लौह उपकरणों को पिघलाकर शुद्ध कर प्रतिमा निर्माण में इस्तेमाल किया गया. प्रतिमा स्टैच्यू अॉफ लिबर्टी से दोगुनी और ब्राजील के रियो डी जेनेरो में स्थित क्राइट द रिडीमर की प्रतिमा से लगभग पांच गुनी ऊंची है.
पत्रकार वार्ता में श्री पटेल के साथ-साथ राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, गुजरात के विधायक शैलेश, गजेंद्र सिंह समेत बड़ौदा के डीएम रवि अरोड़ा, गुजरात के गृह सचिव ब्रजेश झा भी शामिल थे. गौरतलब है कि श्री अरोड़ा और श्री झा झारखंड से ही हैं, जो गुजरात कैडर में आइएएस अधिकारी हैं.
उत्तर भारतीयों पर हमले पर चिंता जतायी
श्री पटेल ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले पर कहा कि जो भी हुआ है, उसके लिए हम सब चिंतित हैं. मुख्यमंत्री ने इसे तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है. पूरे देश की एकता और अखंडता गुजरात वासियों का सोच रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई की है. गुजरात की जनता और सरकार ऐसे लोगों को सहन नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि देश भर के सभी लोगों से वह अपील करते हैं कि गुजरात आयें और गुजरात के साथ-साथ पूरे देश के विकास में सहयोग करें.