रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियों की बैठक सोमवार को महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी.
साथ ही एक माह के अंदर प्रखंड, वार्ड एवं बूथ कमेटी का गठन कर बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. संजय पांडेय ने कहा आगामी चुनाव मेें सफलता के लिए बूथ स्तर तक एक मजबूत कमेटी का होना जरूरी है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो आम जनता के हितों के अनुसार एक स्थायी, मजबूत एवं स्वच्छ सरकार दे सकती है. आज देश की आम जनता भाजपा के कुचक्र से परेशान है.