13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वास्थ्य और संस्कृति के वाहक औषधीय पौधे पर संगोष्ठी 24 को

रांची : आरोग्य भारती द्वारा 24 अक्तूबर को प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. उदघाटन सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. संगोष्ठी का विषय ‘स्वास्थ्य और संस्कृति के वाहक औषधीय पौधे’ है. इसमें प्रकृति-संस्कृति के समन्वय से स्वास्थ्य संरक्षण पर चर्चा होगी. संगोष्ठी की तैयारी को लेकर साेमवार को बैठक हुई. […]

रांची : आरोग्य भारती द्वारा 24 अक्तूबर को प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. उदघाटन सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. संगोष्ठी का विषय ‘स्वास्थ्य और संस्कृति के वाहक औषधीय पौधे’ है. इसमें प्रकृति-संस्कृति के समन्वय से स्वास्थ्य संरक्षण पर चर्चा होगी. संगोष्ठी की तैयारी को लेकर साेमवार को बैठक हुई. इसमें आरोग्य भारती झारखंड के प्रांत सचिव डॉ देवेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि आरोग्य भारती संस्था स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करती है.
संगोष्ठी में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व सांसद समीर उरांव भी उपस्थित रहेंगे. आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश पंडित मुख्य वक्ता होंगे. राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय विषय प्रवेश करायेंगे. संगोष्ठी को चार सत्र में बांटा गया है. बैठक में डॉ रश्मि, डॉ शंभु प्रसाद, डॉ राजशीला सिंह, डॉ संजय सिंह, विजय कुमार, वैद्य विवेक शर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ देबोरती, राजेश कुमार, पवन झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें