Advertisement
सास को घर में बंद कर गयी पूजा मनाने, 10 दिनों के बाद जामुड़िया थाने की पुलिस ने निकाला बाहर
जामुड़िया : जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या सात के 11 नंबर शिवमंदिरपाड़ा में गृह शिक्षिका अपर्णा भट्टाचार्या ने अपनी 75 वर्षीया विधवा सास आनन्दमयी भट्टाचार्या को महासप्तमी को घर में बंद कर दुर्गापूजा मनाने जामुड़िया से बाहर चली गई थी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि आनन्दमयी के पति डेंटिस्ट थे, अपर्णा के पति राजेश […]
जामुड़िया : जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या सात के 11 नंबर शिवमंदिरपाड़ा में गृह शिक्षिका अपर्णा भट्टाचार्या ने अपनी 75 वर्षीया विधवा सास आनन्दमयी भट्टाचार्या को महासप्तमी को घर में बंद कर दुर्गापूजा मनाने जामुड़िया से बाहर चली गई थी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि आनन्दमयी के पति डेंटिस्ट थे, अपर्णा के पति राजेश भट्टाचार्या का देहांत दो वर्ष पहले ही हो गया था.
वह अपनी एकमात्र कन्या और वृद्धा सास के साथ रहती थी. लेकिन अपर्णा के आचरण से मुहल्ले वासी अनभिज्ञ थे. उनलोगों ने सोचा कि घर के बाहर ताला लगाकर वह लोग पूजा मनाने बाहर होंगे. लेकिन सुबह उनके घर से आनन्दमयी भट्टाचार्या के कराहने की आवाज सुनकर मुहल्ले वाले जमा हो गये तथा इसकी खबर जामुड़िया थाना पुलिस को दी. जामुड़िया थाना के अधिकारियों तथा जामुड़िया ब्लॉक एक के टीएमसी अध्यक्ष साधन रॉय ने ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला तथा इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया.
पुलिस अधिकारियो ने बताया कि वृद्धा पिछले दस दिनो से घर में अकेली थी जिससे उनकी शारीरिक अवस्था ठीक नही है. उनके इलाज की उचित व्यवस्था तथा दोषी को उचित सजा के व्यवस्था होगी. वधू अपर्णा भट्टाचार्य ने बताया कि उनकी सास ने घर में रहकर किसी से दरवाजा में ताला लगा लिया. उन पर झूठा आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement