शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार की सुबह भूकंप का झटका महसूस हुआ. अधिकारियों ने बताया कि कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
शिमला मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सुबह 9:11 बजे आये भूकंप की तीव्रता तीन मापी गयी.
Earthquake of magnitude 3.0 hit Kinnaur at 9:11 am today. #HimachalPradesh
— ANI (@ANI) October 22, 2018
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र किन्नौर से उत्तर-पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप का झटका आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस हुआ.
किन्नौर सहित हिमाचल प्रदेश का ज्यादातर इलाका भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आता है. यहां अक्सर भूकंप के हल्के झटके महसूस होते हैं.