मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए बच्चियों से यौन शोषण मामले में सीबीआई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीडब्ल्यूसी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सीबीआई ने बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु पर शिकंजा कसते हुए उसके दो परिजनों को भी हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें :पटना जं. पर एस्केलेटर का रेल राज्यमंत्री ने किया उदघाटन, पंजाब रेल हादसे पर क्या कहा? …पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा को सोमवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सीबीआई ने बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ाते हुए मधु के दो परिजनों को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में ‘राक्षस राज’
मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के बाद सीबीआई ने जांच में तेजी आयी है. बालिका यौन शोषण मामले में बच्चियों से रेप मामले में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए अब तक की गयी कार्रवाई का ब्योरा मांगा है.
यह भी पढ़ें :बिहार को लूटनेवाले खिलजी के नाम पर पड़ा बख्तियारपुर का नाम, बदल देने चाहिए मुगलों से जुड़े शहरों के नाम : गिरिराज