11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुराश में गोल्ड जीतने वाले सुजल का स्वागत

धनबाद/घनुडीह : विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी बेलगाम, कर्नाटक में 15 से 18 अक्तूबर तक आयोजित कैडेट एवं जूनियर नेशनल कुराश प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के लिए स्वर्ण पदक के साथ बेस्ट फाइटर अवार्ड टीवीएस मोटरसाइकिल जीतने वाले सुजल कुमार बाउरी, कांस्य पदक विजेता विक्रम कुमार रजक व झारखंड कुराश संघ के महासचिव पप्पू कुमार का रविवार […]

धनबाद/घनुडीह : विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी बेलगाम, कर्नाटक में 15 से 18 अक्तूबर तक आयोजित कैडेट एवं जूनियर नेशनल कुराश प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के लिए स्वर्ण पदक के साथ बेस्ट फाइटर अवार्ड टीवीएस मोटरसाइकिल जीतने वाले सुजल कुमार बाउरी, कांस्य पदक विजेता विक्रम कुमार रजक व झारखंड कुराश संघ के महासचिव पप्पू कुमार का रविवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया.
झारखंड कुराश संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार मंडल ने बताया कि जैसे ही ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से विजेता खिलाड़ी धनबाद पहुंचे, वैसे ही प्रशंसकों ने सुजल, विक्रम एवं पप्पू कुमार को फूल मालाओं एवं गुलदस्तों से लाद दिया और कंधे पर उठा कर पंजाबी ढोल की थाप पर नाचते गाते भव्य स्वागत किया. मौके पर मो. तोराब खान, मनोज सिंह, गणेश कुमार सिंह, सुनीता राय, विद्या, अर्चना सिंह, पंचम लाल शर्मा आदि उपस्थित थे.
गोल्ड जीतने वाले सुजल कुमार बाउरी का उनके गांव पहुंचने पर नागरिक अभिनंदन रविवार को किया गया. कर्नाटक से लौटने पर परिजन व ग्रामीणों ने बेरा कॉलोनी में गाजे-बाजे के साथ माला पहना कर सुजल का स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी भी की गयी. सुजल बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी त्रिलोचन बाउरी का पुत्र है. सुजल को बधाई देने के लिए उसके घर पर लोगों का तांता लगा रहा. पुत्र की सफलता पर परिवार वाले गद्गद हैं. सुजल ने बताया कि वह सातवीं कक्षा से ही कुराश के अभ्यास में जुट गया था. सफलता में उसके कोच पप्पू कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई करने दिल्ली चला गया. धनबाद में कुराश का ट्रायल पास कर झारखंड टीम में चयनित हुआ. झारखंड से कुल 13 खिलाड़ियों ने कैडेट एंड जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में भाग लिया. फाइनल राउंड जीतने पर उसे गोल्ड मेडल मिला. साथ ही टीवीएस बाइक भी मिली. झारखंड के विक्रम को कांस्य पदक मिला. सुजल का सपना नेशनल सीनियर टीम में खेलने का है. मौके पर बीसीकेयू के केंद्रीय नेता आनंदमयी पाल, हेमंत बाउरी, मो सुल्तान, प्रभाष पाल, मुकेश बाउरी, निरंजन चटर्जी, संजय गणक, कैलाश बाउरी, असित चटर्जी, पतित पावन माजी, सिकंदर, अनूप, रामू मांझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें